रांची, अगस्त 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपीएमयू के स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में नामांकन तिथि बढ़ने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वायुदेव द्विवेदी मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने स्नातक नामांकन प्रक्रिया से संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर साझा करने की भी मांग की। मौके पर रजिस्ट्रार और डीएसडब्यल्यू ने 25 अगस्त तक नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर सहमति जताई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो इसकी स्पष्ट जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जानी चाहिए, ताकि छात्रों व अभिभावकों में भ्रम की स्थिति न रहे। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड छात्र दल के महासचिव कमलेश महतो, रवि रोशन, रोहित आदि ...