रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में नामांकन दिलवाने व परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप छात्र संगठनों ने लगाए हैं। इस संबंध में अबुआ अधिकार मंच ने एक ऑडियो का हवाला देते हुए डीएसपीसमयू में नामांकन और परीक्षा में धांधली होने के आरोप लगाए हैं। इस ऑडियो में विश्वविद्यालय से जुड़े एक कथित व्यक्ति को एक गरीब छात्र से 35,000 लेकर नामांकन दिलवाने और 3000 रुपये लेकर परीक्षा में उत्तीर्ण करवाने की बात करते सुना जा सकता है। वह यह भी कहता है कि उपस्थिति, पढ़ाई और फेल होने जैसी समस्याओं से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पैसा दीजिए और डिग्री पाइए। अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला ने कहा कि इस ऑडियो से स्पष्ट होता है कि विश्वविद्यालय में एक सुनियोजित दलाल सिंडिकेट सक्रिय ...