रांची, अगस्त 12 -- रांची। डीएसपीएमयू शिक्षक संघ ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखा। शिक्षकों ने कहा कि दिशोम गुरु ने राज्य की राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विश्वविद्यालय शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 करने में सराहनीय प्रयास किया था। शोकसभा में डॉ नमिता सिंह, डॉ एसएम अब्बास, डॉ अशोक नाग, डॉ अभय सागर मिंज, डॉ रेखा झा, डॉ आभा झा, डॉ किरण झा, सजलेंदू घोष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...