रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में विगत दो दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थियों व छात्र संगठन की ओर से की जा रही तालाबंदी जारी है। ऐसे में शनिवार को तालाबंदी के बीच ही मानविकी संकाय के डीन डॉ मोहम्मद अयूब की अध्यक्षता में हिंदी विभाग की दो शोध छात्राओं की पीएचडी जमा पूर्व शोध संगोष्ठी संपन्न हुई। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार हिंदी की दो शोधार्थियों की मौखिकी 22 नवंबर को ही होना तय किया गया था। लेकिन, तालाबंदी के कारण विश्वविद्यालय का कामकाज बाधित था, लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शोध छात्रा सीमा मिंज और चिंता कुमारी की मौखिकी का आयोजन किया गया, जिनके शोध निर्देशक डॉ जिंदर सिंह मुंडा हैं। इस मौखिकी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मानविकी संकाय के डीन डॉ मोहम...