रांची, फरवरी 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष व परफॉर्मिंग आर्ट विभाग की निदेशक रहीं डॉ यशोधरा राठौर के निधन पर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। अध्यक्षता कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने की। कुलपति, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने दिवंगत डॉ यशोधरा राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का कुलगीत डॉ यशोधरा राठौर ने ही लिखा था। डॉ राठौर विगत 6 वर्षों से कैंसर से जूझ रही थीं। वर्ष 2008 से 2009 तक वह टाटा कॉलेज, चाईबासा में कार्यरत रहीं। वहीं, वर्ष 2009 से 2011 तक जेएन कॉलेज, धुर्वा और 2011 से अब तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में कार्यरत थीं। उनकी स...