रांची, नवम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस पर डीएसपीएमयू के नए शैक्षणिक भवन में शुक्रवार को कई प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम हुए। डॉ अभय कृष्ण सिंह के संयोजन में गठित कमेटी ने भाषण, निबंध, पेंटिंग व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। वाद-विवाद में वंदना को प्रथम स्थान, रागिनी को द्वितीय व अभिषेक को तृतीय स्थान मिला। भाषण में खुशनुमा, शिवांगी, प्रियंका क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। निबंध में रिया, प्रथम, मुस्कान द्वितीय व बबली तृतीय रही। पेंटिंग में रोशन, प्रथम, भारती द्वितीय व प्रियंका तृतीय रहीं। विजेता प्रतिभागियों को डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार व रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी, ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्सवर्धन किया। निर्णायक मंडल में डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ विनय भरत शामिल थे।...