रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में कॉमर्स विभाग की प्रति सेमेस्टर शुल्क वृद्धि नीति के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में हो रहे इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान सोमवार को अचानक एक छात्र को हार्ट अटैक आ गया। उसे तत्काल आरपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई प्रतिनिधि स्थिति जानने नहीं पहुंचा, जिससे छात्रों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने आपात स्थितियों के लिए विश्वविद्यालय में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने इस संबंध में प्रदर्शनकारियों से वार्ता का प्रयास किया। उन्होंने वार्ता के लिए तीन छात...