रांची, नवम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी दिवस शनिवार को मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में 19 जेएचबीएन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रोहित नंदन प्रसाद, कर्नल अमित लांबा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी ने कैडेटों का उत्साहवर्द्धन किया और छात्र जीवन में अनुशासन की महत्ता और आवश्यकता पर जोर दिया। कर्नल रोहित नंदन प्रसाद ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कैडेटों को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। कर्नल रोहित नंदन प्रसाद ने कैडेटों को एनसीसी के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर जोर दिया। कर्नल प्रसाद ने रांची कॉलेज के एनसीसी की गौरवशाली इतिहास को भी याद दिलाया और कैडेटों...