रांची, अगस्त 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी कुलपति सह आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, अंजनी कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ देश की आजादी नहीं है, बल्कि हमें स्वतंत्र सोच, सामूहिकता और सामंजस्य के साथ देश की प्रगति में अपना सार्थक योगदान देना है। मौके पर एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में भी ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मी और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...