रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक गुरुवार को होगी। इसमें नई शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में किए बदलाव को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके तहत पाठ्यक्रमों भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस), मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम, बहु-विषयक, रिसर्च मेथडोलॉजी, सामाजिक जागरुकता गतिविधि, संविधान का समीक्षात्मक अध्ययन, कौशल विकास जैसे विषयों को जोड़ा जा रहा है। सभी विषयों के साथ आईकेस की पढ़ाई अनिवार्य होगी। बैठक दिन के 12.30 बजे से प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में होगी। इसमें सभी संकाय के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पाठ्यक्रम समन्वयक व निदेशक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...