रांची, जनवरी 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में शुक्रवार को नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास का स्वागत किया गया। साथ ही, विभाग के तृतीय वर्गीय कर्मचारी मधुसूदन राम को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अभय सागर मिंज ने कहा कि डॉ अब्बास के आने से विभाग में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने मधुसूदन राम को सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ एसएम अब्बास ने कहा कि एंथ्रोपोलॉजी विभाग सिर्फ शैक्षणिक इकाई नहीं है, बल्कि एक परिवार की तरह है। कार्यक्रम में छात्रा दीक्षा सिंह को जून-2024, में आयोजित यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा में पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए विभागाध्यक्ष की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ...