रांची, अप्रैल 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, (डीएसपीएमयू) में संविदा शिक्षक नियुक्ति में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। अमन अहमद ने आरोप लगाया कि डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में संविदा शिक्षक के पद पर गलत नियमों को आधार बना कर अहर्ताहीन अभ्यर्थियों को नियुक्त की गई। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया, साक्षात्कार और नियुक्ति के दौरान हर क्रम पर कई नियमों की अनदेखी कर कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाया गया। ज्ञापन में यह मुद्दा भी उठाया गया है कि साक्षात्कार के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जो सहायक प्राध्यापक बनने के लिए न्यूनतम अहर्ता (नेट या पीएचडी) को भी पू...