रांची, जुलाई 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय राँची में बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन पर रोक संबंधी कार्यालय आदेश को निरस्त करते हुए शुक्रवार को संशोधित कार्यालय आदेश जारी किया। इसमें विभिन्न छात्र संगठनों से प्राप्त आवेदनों पर विचार करने के बाद प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा में निर्गत कार्यालय आदेश में संशोधन का करने का निर्देश दिया। संशोधित कार्यालय आदेश के तहत छात्र संघों के प्रतिनिधियों की ओर से किसी समस्या के समाधान के लिए उचित माध्यम से एक ज्ञापन समर्पित करना अपेक्षित होगा, ताकि समस्याओं का ससमय निष्पादन किया जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन ज्ञापन पर विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेगा। कार्यालय आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नामांकन को लेकर अगर क...