रांची, जून 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के सत्र 2025-29 में प्रवेश के लिए विभिन्न रेगलुर और वोकेशनल पाठ्यक्रमों में मिलाकर अब विश्वविद्यालय को 1608 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 1045 आवेदनों का भुगतान हो चुका है, जबकि 561 आवेदन ऐसे हैं, जिनका भुगतान नहीं हुआ है। जैक बोर्ड के 12वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परिणाम जारी होने के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ी है, जबकि कला संकाय का रिजल्ट आना बाकी है। डीएसपीएमयू में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल- https://jharkhanduniversities.nic.in, के माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून है। नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची 26 जून को जारी की जाएगी। प्रथम सूची में आए छात्र-छात...