रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में रेगुलर, स्ववित्तपोषित और वोकेशनल के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2025-2029 में प्रवेश के लिए चांसलर पोर्टल- https://jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के सभी विभागों को 12 जुलाई तक मेधा सूची प्रदान की जाएगी। वहीं, विभागों की ओर से पहली मेधा सूची 14 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। वैसे विद्यार्थी जो डीएसपीएमयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 10 जुलाई तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर कोई आवेदक दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होने में विफल रहता है, तो उसका नाम काट द...