रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में पारंपरिक/स्व-वित्तपोषित और व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-2029 (चार वर्षीय स्नातक-स्नातकोत्तर कार्यक्रम) में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। चांसलर पोर्टल- https://jharkhanduniversities.nic.in, के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जिसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को जारी कर दी गई। अब तक विश्वविद्यालय को स्नातक स्तर के 41 रेगुलर व वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए 9511 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें सर्वाधिक आवेदन प्राप्त करनेवाले विषयों में- कॉमर्स, बीबीए, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास जैसे विषय हैं। विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन के लिए पा...