रांची, सितम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के मानवशास्त्र विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025 से दो वर्षीय स्नातकोत्तर सामाजिक कार्य (एमएसडब्ल्यू) पाठ्यक्रम कराया जाएगा। यह पाठ्यक्रम युवाओं को सामाजिक क्षेत्र, विकास क्षेत्र एवं गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) में रोजगारोन्मुख अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसके प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार एमएसडब्ल्यू का पाठ्यक्रम-विन्यास (सिलेबस) न सिर्फ बाजार की मांग और सामाजिक क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, बल्कि यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) की तैयारी के अनुरूप भी है। इससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक व व्यावसायिक द...