रांची, जुलाई 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी से मंगलवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर के लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की। मनीष राणा व अल्ताफ राजा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने कहा कि इन कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से वेतन की मांग की थी। लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इससे इन कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बाद में रजिस्ट्रार ने आश्वस्त किया कि चार अगस्त तक सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का भुगतान हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रेम कुमार, विवेक कुमा...