रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के दर्शनशास्त्र विभाग और स्टूडेंट्स क्लब- फिलोसोफिया की ओर से सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शिक्षकों के बीच दर्शनशास्त्र से संबंधित मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया। वहीं, नागपुरी लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ आभा झा, डॉ पानो कुमारी, डॉ शशि कुमारी, डॉ गुड़िया कुमारी, शोध छात्रा रेशमा ग्लोरिया कुजूर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पूरे आयोजन में निखिल, ऐश्वर्या, कन्नू, रंजन, त्रिशला और सोनी की विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...