रांची, अप्रैल 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, में संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्तियों में अनियमतताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, राज्यपाल कार्यालय, यूजीसी को ईमेल के माध्यम से की गई है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने आरोप लगाया कि इन नियुक्तियों में विश्वविद्यालय प्रबंधन (रजिस्ट्रार और वेरिफिक्शन कमेटी) की भूमिका प्रारंभ से ही संदिग्ध रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का सहारा भी लिया जाएगा। अमन अहमद ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन की वैधता पर सवाल उठाया। कहा कि विश्वविद्यालय ने संविदा शिक्षक के पद के लिए निकाले विज्ञापन में यूजीसी के मापदंडों का पालन नहीं...