रांची, मई 6 -- कैबिनेट आज :::::: रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को अब वीर शहीद बुधू भगत विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार से इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद अब कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है। चर्चा है कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर स्वीकृति दी जाएगी। करीब सात माह पहले आदिवासी छात्र संघ ने भी विश्वविद्यालय का नाम बदल कर झारखंड के महापुरुष के नाम पर करने की मांग की थी। इसे लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। बीते 27 मार्च को बजट सत्र में झामुमो विधायक विकास मुंडा ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से विश्वविद्याल...