रांची, अगस्त 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। डीएसपीएमयू के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी अब अपने सिलेबस में भारतीय ज्ञान प्रणाली को भी पढ़ेंगे। मंगलवार को वाणिज्य के नए पाठ्यक्रम संशोधन के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक विभाग की समन्वयक डॉ रेखा झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें संशोधित पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई। नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत सभी पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान प्रणाली का अध्ययन अनिवार्य विषय के रूप में जोड़ा जाना है। बैठक में एनईपी-2020 तहत पाठ्यक्रम को अधिक सुगम और कार्यशील बनाने पर मंथन किया गया और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इसमें कुछ बदलाव किए गए। नए बदलाव में भारतीय ज्ञान प्रणाली को जोड़ा गया। साथ ही, विभिन्न सत्रों में मेजर विषय में बदलाव किए गए। इसके तहत एईसी पेपर में कंप्यूटर बेस्ड अकाउंट्स को स...