पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रहित की समस्याओं के समाधान में हो रहे विलंब पर छात्र राजद ने नाराजगी व्यक्त की है और पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रोफेसर अरविंद वर्मा को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय प्रशासन की लंबित समस्याओं के निराकरण के प्रति उदासीनता पर आक्रोश प्रकट किया है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मो बिस्मिल ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि छात्र हित के विभिन्न मुद्दों पर कई बार आश्वासन देने के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं उठाया गया, जिसके कारण छात्रों में रोष बढ़ता जा रहा है। 27 सितंबर को अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय, बायसी के छात्रावास को खोलने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया गया था। डीएसडब्ल्यू के लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किय...