दुमका, जुलाई 22 -- दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका में डीएसडब्लू डॉ. जैनेंद्र यादव को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विश्वविद्यालय का प्रथम अपीलीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर के निर्देशानुसार कुलसचिव डॉ. राजीव शर्मा द्वारा की गई। डॉ. यादव इस नई भूमिका में विश्वविद्यालय प्रशासन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत यदि किसी आवेदक को विश्वविद्यालय के जन सूचना पदाधिकारी द्वारा दी गई सूचना से असंतोष होता है, या निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो वह अपनी अपील डॉ. यादव के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। डॉ. यादव उस अपील की सुनवाई कर उचित निर्णय लेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विश...