कोडरमा, मई 15 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चयनित 76 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में से प्रथम चरण मंश 16 केंद्रों का बुधवार को डीएसडब्लूओ कनकलता तिर्की ने निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान भवन की स्थिति,चालू और स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल की उपलब्धता,बाल दीवार लेखन, शिक्षण और खेल सामग्री की उपस्थिति,बाल विकास चार्ट जैसे सक्षम मानकों की जांच की गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता,प्री-स्कूल शिक्षा की व्यवस्था,साफ-सफाई, पोषण ट्रैकर का नियमित अद्यतन, प्राथमिक उपचार बॉक्स की उपलब्धता, तथा समुदाय की भागीदारी जैसी प्रमुख सुविधाओं और व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की। इस दौरान डीएसडब्लूओ ने कहा कि यह सत्यापन अभियान सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्रों के रूप में विकसित...