कोडरमा, मई 4 -- सतगावां निज प्रतिनिधि प्रखंड स्थित पहलवान आश्रम भखरा में राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान आजीविका को बढ़ावा देने के साथ पिछले 25 साल से सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में गाय के गोबर से दीपक और धूप बनाने का काम पांच माह पूर्व शुरू किया है। इसके लिए संस्थान के चार प्रमुख सदस्यों को गुजरात से प्रशिक्षण कराया गया है। पहलवान आश्रम में 15 सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण दिया गया है,जिसमें से पांच सदस्यी टीम के साथ काम शुरू किया गया है। यहां गोबर से धूप और दीपक बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की ने संस्था सचिव से मनोज दांगी से संपर्क किया। इसको लेकर उन्होंने पूरी जानकारी प्राप्त की। श्री दांगी ने गाय के गोबर से बनने वाले सामग्री के बारे में बताया कि गाय के गोबर का विशेष प्रयोग से कई तरह के लाभ समाज को मिल सकता ...