नई दिल्ली, मार्च 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर 3.5 लाख सहज पाठों की शृंखला शुरू करने का फैसला किया है। यह पाठ 15 अप्रैल से शुरू होंगे और 25 नवंबर को शहीदी दिवस पर पूरे किए जाएंगे। कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और इसमें सिख संगत, सिंह सभाएं और स्त्री सत्संग सोसायटी की महिलाएं भाग ले सकती हैं। इच्छुक संगत कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकती है। 25 नवंबर को गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में भव्य समागम होगा, जिसका दुनियाभर में लाइव प्रसारण किया जाएगा। संगत की सुविधा के लिए कमेटी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप और सैंचियां भी उपलब्ध कराएगी। रा...