मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फनगर। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तैनात दो पूर्ति निरीक्षकों का जिला पूर्ति अधिकारी ने स्थानांतरण किया है। आदेश जारी होने के बाद दोनों ने अपने-अपने नए पद संभालते हुए कार्य शुरू कर दिया है। मुजफ्फरगनर के बुढ़ाना तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक कमुधि पाल को बुढ़ाना तहसील से हटाते हुए जिला मुख्यालय पर अटैच किया है। उनके स्थान पर सदर तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक अचल कुमार राय को बुढ़ाना तहसील की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्ति निरीक्षक कमुधि पाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते स्वयं ही अपने स्थान परिवर्तन की मांग डीएसओ से की थी, जिसके बाद उन्हें मुख्यालय अटैच किया गया है। इससे पहले भी कमुधि पाल को तत्कालीन डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने खतौली से मुख्यालय अटैच किया था, जिसके बाद नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई थी, लेक...