लातेहार, सितम्बर 13 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पीडीएस दुकानदारों के साथ डीएसओ श्रवण राम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम ने जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी डीलर समय पर सही नाप-तौल के साथ लाभुकों को राशन उपलब्ध कराएं। निर्धारित मात्रा से कम अनाज देना, वितरण में देरी करना या लाभुकों के साथ किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकान पर गड़बड़ी पाई जाती है या विभाग को शिकायत मिलती है। तो संबंधित डीलर के विरुद्ध न केवल लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान पर स्टॉक, दर सूची ...