गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह। बगोदर के खटईया खुशमरगा की मीना देवी के चेहरे पर खुशी जिला प्रशासन ने पीडीएस (जनवितरण प्रणाली) की दुकान का लाईसेंस पत्र देकर लौटाया। बुधवार को अपने चैंबर में जिला प्रशासन की ओर से डीएसओ गुलाम समदानी ने उसे पीडीएस दुकान का लाईसेंस पत्र सौंपा। जिसके बाद मीना के चेहरे पर खुशी दिखने लगी। दरअसल मीना को पीडीएस का लाईसेंस अनुकंपा पर मिला है। उसके पति संतोष कुमार की मृत्यु के बाद वह पीडीएस दुकान के संचालन की गुहार लगा रही थी। बुधवार को आखिरकार उसकी गुहार प्रयास रंग लाई, जब उसे डीएसओ ने पीडीएस का लाईसेंस-पत्र सौंपा। मीना ने कहा कि पीडीएस दुकान का वह नियमित संचालन करेगी और गरीब-जरुरतमंद तक सरकार की बेहद महत्वकांक्षी योजना खाद्यान को नि:शुल्क सेवा देगी। इधर डीएसओ ने लाईसेंस प्राप्त मीना को पीडीएस दुकान का संचालन नियमित कर...