लातेहार, सितम्बर 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में डीएसओ श्रवण राम ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ सोमवार को बैठक किया। बैठक में एक एक कर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा वितरण किये गए खाद्य सामग्री,धोती साड़ी की समीक्षा किया। समीक्षा के पश्चात् नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण व दुकान का संचालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान कैसे वितरण करेंगे कि भी जानकारी दुकानदारों को दी गई। राशन वितरण में लापरवाही बरतने पर सख्त कारवाई की बात भी कही गई। मौके पर प्रभारी एमओ आशीष रंजन सहित सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...