श्रीनगर, फरवरी 28 -- ऑल इंडिया डीएसओ ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया। डीएसओ की सेंट्रल कॉउंसिल सदस्य रेशमा पंवार ने कहा कि शहीदों ने आजाद भारत में जिस शिक्षा और समाज का सपना देखा था वह आज भी अधूरा है, वर्तमान में बुनियादी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्रणाली एक बहुत बड़े तबके से दूर होती जा रही है। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राज्य संयोजक डॉ. मुकेश सेमवाल, छात्रा प्रिया कुमारी आदि ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के कार्यों को याद किया। मौके पर डीएसओे की नई विश्वविद्यालय कमेटी गठित की गई, जिसमें भानु प्रकाश को अध्यक्ष, राजदीप सचिव, प्रिया और निशा उपाध्यक्ष, अमित महासचिव नियुक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...