अयोध्या, जून 10 -- बीकापुर,सवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा एवं पूर्ति निरीक्षक बीकापुर विनोद कुमार यादव ने आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानों में मिली खामियों को ठीक करने का निर्देश संबंधित कोटेदारों को दिया। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत भावापुर की कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी अभिलेख दुरुस्त पाए गए। दुकान पर वॉल पेंटिंग सहित सभी बिंदु दीवार पर लिखे मिले। ग्राम पंचायत मितनपुर के कोटेदार पंकज कुमार सिंह की दुकान का निरीक्षण किया,जिसमे राशन कार्ड धारकों से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली गई। पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जून माह के वितरण की अंतिम तिथि मंगलवार 10 जून को है। क्षेत्र के सभी कोटेदारों को न...