चतरा, नवम्बर 18 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के डीएसओ अमित त्रिवेदी निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी ली उनके द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी लेबर रूम,बेड शौचालय, स्वच्छ पेयजल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साफ सफाई ओपीडी में मरीज की उपस्थिति इमरजेंसी मरीज को मिलने वाली सुविधा दवा एम्बुलेंस आदि का निरीक्षण किया। वहीं करोना काल का रजिस्टर की जांच की जिसमें डीएसओ संतुष्ट दिखे। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर संचालन को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वेद प्रकाश को कई दिशा निर्देश दिए वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो कमी है उसे पूरा किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले मरीज को कोई भी द...