गिरडीह, मई 9 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड मुख्यालय में झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा अनाज लदे वाहन के विलंब से पहुंचने पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू किया गया धरना गुरुवार को डीएसओ के आश्वासन पर समाप्त हो गया। गौरतलब है कि गिरिडीह से चला अनाज लोड ट्रक चार दिन लेट प्रखंड मुख्यालय पहुंचा था। इस पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए जांच की मांग की थी। जांच नहीं होने पर जांच की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया था कि 24 घण्टे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ अनाज कालाबाजारी की आशंका जाहिर करते हुए एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। ...