बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। प्रांतीय आह्वान पर ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन शाखा की ओर से जिला स्तर पर बैठक और धरना प्रदर्शन किया गया। डीएम कार्यालय पर ज्ञापन एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार सिंह को दियाी तो वहीं डीएसओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान मांग पत्र सौंप कर राशन विक्रेताओं का खाद्यान एवं चीनी लाभांश बढ़ाने व मिनिमम इनकम गारंटी दिये जाने के संबध में मांग की। शुक्रवार को मालवीय आवास पर ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन शाखा बदायूं की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. आरडी गोस्वामी के नेतृत्व में पदाधिकारी, राशन डीलर आदि एकत्र दिये और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोराना काल में भी कोटेदारों ...