मुरादाबाद, मई 2 -- आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को यूपीसीए ने अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन किया। विजय गुप्ता ने बताया यूपीसीए के सेलेक्टर पूर्व रणजी खिलाड़ी संजीव जखमोला और सर्वेश भटनागर ने खिलाड़ियों की बारीकियां देखी। इस दौरान पहले मैच में डीसीए रामपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 38 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए मुरादाबाद रेड ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में डीएसए संभल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए अमरोहा रेड ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस अवसर पर नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ी, वैभव त्रिवेदी, कुशल पाल सिंह, अमन लिट, नज़ाकत अली, मोहम्मद हसीन, आलम ख़ान, सतेंद्र कु...