मुरादाबाद, अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में जिला क्रीड़ा संघ की ओर से गुरुवार को ज़िला स्तरीय अंडर-14 इंटर क्लब क्रिकेट लीग का आगाज़ किया गया। जिसकी शुरूआत डीएसए मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने की। लीग मुकाबले आईएफ़टीएम यूनिवर्सिटी और एमपीएस क्रिकेट एकेडमी के मैदानों पर खेले जा रहे हैं। विजय गुप्ता ने बताया कि जिले की कुल चार टीम डीएसए ब्लू, ब्लैक, रेड व ग्रीन का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पहला मुकाबला डीएसए ब्लैक व डीएसए ब्लू के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीएसए ब्लैक ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 206 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए ब्लू की टीम 174 रन पर सिमट गई। इस तरह डीएसए ब्लैक ने यह मैच 32 रन से अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला डीएसए रेड और डीएसए ग्रीन क...