नैनीताल, जून 20 -- नैनीताल, संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को डीएम वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपकर डीएसए खेल मैदान का संचालन पुन: नगर पालिका को सौंपने की मांग की है। संगठन का कहना है कि इस खेल मैदान से पालिका को अब तक अच्छी आर्थिक प्रतिपूर्ति मिलती रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन व पेंशन भुगतान में सहायता होती थी। अब इसका संचालन खेल विभाग को सौंपे जाने के कारण पालिका की आय पर बड़ा असर पड़ सकता है। नगर पालिका परिषद नैनीताल की आर्थिक स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वर्ष 2022 से अब तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, पेंशन, अर्जित अवकाश और चिकित्सा प्रतिपूर्ति जैसे देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। कई पूर्व कर्मचारी निधन के बाद भी अपने अधिकारिक भुगतान से वंचित हैं। साथ ही कार्यरत कर्मचारियों को भी नियमित वेतन नहीं...