संभल, नवम्बर 7 -- संभल। डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में गुरुवार को गन्ना क्रशिंग सत्र विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम अवधेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनका स्वागत वरिष्ठ महाप्रबंधक इकबाल सिंह और महाप्रबंधक प्रशासन राजन कुमार दीक्षित ने किया। पूजन व हवन के पश्चात यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा गन्ने का मूल्य Rs.400 प्रति क्विंटल किया गया है। कंपनी के सीओ अक्षत कपूर ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिल 24 घंटे किसानों के साथ खड़ी रहेगी। कार्यक्रम में ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक ममता भारतीय, सचिव देव प्रकाश त्यागी, चेयरमैन गन्ना समिति भू शंकर गुप्ता, वाइस चेयरमैन उपेंद्र सिंह, हरगोविंद लाल, रामलाल, शंकर सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...