मुरादाबाद, जून 20 -- विश्व योग दिवस पर ध्यान सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज, कांठ में योग दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सोमपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। भारत सरकार तथा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ,मुरादाबाद ने इस वर्ष का स्लोगन - एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग - बनाया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य को बेहतर और निरोग बनाए रखने के लिए योग अपनाए जाने की जरूरत है। पूरा विश्व योग के महात्म्य को समझने लगा है। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में इसके प्रति जागरूकता लाने तथा इससे होने वाले शारीरिक ,मानसिक ,आत्मिक विकास तथा अन्यान्य फायदों के बारे में इस दिन बताया जाएगा। फोटो कांठ 3, कांठ में शुक्रवार को डीएसएम डिग्री कॉ...