दुमका, नवम्बर 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने शास्त्री स्कूल में हर्ष जोहार कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया तथा शिक्षकों से सामाजिक-भावनात्मक शिक्षण के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि हर्ष जोहार के अंतर्गत संचालित सभी गतिविधियों को इस प्रकार लागू किया जाए कि उनके स्पष्ट एवं सकारात्मक सीखने के परिणाम दिखाई दें। उन्होंने कहा कि बच्चे इन गतिविधियों से जो कौशल सीख रहे हैं, उन्हें वे अपने दैनिक जीवन में भी अपनाएं, जिससे उनके व्यवहार, सोच और आपसी संवाद में सकारात्मक परिवर्तन आए। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास केवल विषय आध...