गुमला, अक्टूबर 9 -- गुमला प्रतिनिधि। डीएसई नूर आलम खां ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल करंजटोली और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के पठन-पाठन की स्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान डीएसई ने स्कूल प्रबंधन को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने समय पर सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए टेस्ट, रिवीजन, मॉडल प्रैक्टिस और होमवर्क जैसी शैक्षणिक पहल लागू करने के निर्देश दिए।डीएसई ने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से संवाद करते हुए एमडीएम और अन्य सुविधाओं की जांच भी की। उन्होंने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूलों में संचालित अर्द्धवार्षिक परीक्षा और मूल्यांकन प्...