गुमला, दिसम्बर 20 -- भरनो। डीएसई नूर आलम खां ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में आयोजित योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा का निरीक्षण करते हुए सभी कक्षाओं में चल रही परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।डीएसई ने कक्षा-कक्षा में जाकर परीक्षा की पारदर्शिता, अनुशासन और छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली। साथ ही विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, पठन-पाठन व्यवस्था, अभिलेख संधारण एवं साफ-सफाई की स्थिति की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को परीक्षा संचालन में पूरी सतर्कता बरतने, नियमित पठन-पाठन सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मूल्यांकन परीक्षा विद्यार्थियों की वास्तविक शैक्षण...