रांची, फरवरी 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बीआरसी अनगड़ा में गुरुवार को गुरुगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डीएसई रांची बादल राज ने प्रखंड के शिक्षकों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेहतर काम करनेवाले अनगड़ा प्रखंड के तीन शिक्षकों उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू के महेश्वर मुंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारी की शांति मंजेला तिर्की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवटोली के आशाराम मुंडा को सम्मानित किया। वहीं आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा में प्रखंड टापर मध्य विद्यालय ईद की छात्रा प्रियंका कुमारी, चतरा की पूनम कुमारी, चिलदाग के पीयूष कुमार गंझू, मासू की कृतिका कुमारी को सम्मानित किया। बादल राज ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसके बेसिक शिक्षा से होती है। हमारा दायित्व है हम बेहतर संस्कारयुक्त शिक्षा...