गुमला, मई 28 -- गुमला संवाददाता जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व लेखापाल उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन जिला परियोजना कार्यालय में किया गया।इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति खलखो, सहायक अभियंता शमशाद अली, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोज मिंज तथा फील्ड मैनेजर रामचंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। पदाधिकारियों ने ग्रीष्मावकाश उपरांत विद्यालय खुलते ही पाठ्यपुस्तकों के वितरण,बेंच-डेस्क की उपलब्धता, पेयजल, शौचालय व जर्जर भवनों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।स्कूल रुआर योजना के तहत विद्यालय से बाहर बच्चों के नामांकन की समीक...