साहिबगंज, जुलाई 13 -- साहिबगंज। डीएसई कुमार हर्ष ने शनिवार को साहिबगंज कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। दरअसल, मैट्रिक व इंटर का परीक्षाफल इस साल केजीबी स्कूल का खराब रहने पर विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। उसी को लेकर स्कूल में क्या कमी है और क्या सुधार हो सकते हैं इसे लेकर डीएसई सह नोडल अफसर कुमार हर्ष ने केजीबी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्था को देखा और विषयवार किस विषय के शिक्षक हैं और किसके नहीं हैं जानकारी ली।शिक्षकों से बात करते आगामी परीक्षा में 10 व 12 वीं का रिजल्ट कैसे बेहतर हो इस पर विमर्श करते उसे जल्द अमल में लाने को कहा गया। छात्राओं से बात करते उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान लैब व पुस्तकालय में इंटरनेट सुविधा नहीं रहने, कुछ दवाओं की कमी रहने, सीबीएसई क्वेश्चन बैंक नहीं रहने आदि की कम...