देवघर, जून 17 -- चितरा, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने सोमवार को चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएन सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय, कुकराहा का औचक-निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएसई ने विद्यालय परिसर की स्थिति, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था और शैक्षणिक माहौल का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय में चहारदीवारी और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की आवश्यकता जताई और संबंधित विभाग को जल्द प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही। प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि विद्यालय का चयन मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत किया गया है। इसी संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक निरीक...