गुमला, अक्टूबर 30 -- गुमला, संवाददाता । जिला मुख्यालय के अंबेडकर नगर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय का गुरुवार को डीएसई नूर आलम खां ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नौ में से आठ शिक्षक उपस्थित पाए गए,जबकि एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। हालांकि डीएसई ने वर्ग द्वितीय और तृतीय की कक्षाएं संचालित नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति और ढही हुई बाउंड्री दीवार को देखकर डीएसई ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह मामला पहले भी दिशा समिति की बैठक में उठ चुका है। इसलिए अब इसमें त्वरित सुधार आवश्यक है। उन्होंने अनुदान राशि से मरम...