नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- - छात्रों ने कैंपस में की तालाबंदी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) में की गई फीस वृद्धि के खिलाफ सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में ओखला स्थित जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासन ने 1,34,000 रुपए से फीस बढ़ाकर 1,76,000 रुपए कर दिया है। प्रशासन द्वारा बार-बार अनसुनी की गई छात्रों की मांगों और निष्कासन की धमकियों के चलते एबीवीपी के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी कर कई घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए सभी समस्याओं के त्वरित समाधान की मा...